संघर्ष की दुनिया कितनी कठिन है
संधर्ष की दुनिया कितनी कठिन है
जब कोई आवाज दे तो समझ लेना कुछ तो है.
जब कोई कम बनता ना दिखे तो समझ लेना कुछ तो है|
चलते चलते कभी कांटे चुभे पाँव में तो !
समझ लेना संधर्ष बहुत है ठाव में
ठहरना मंजिल से दूर कर देगा !
गिरना उठाना चलना संघर्ष करना |
रही यदि आदत में सामिल तो!
होगी घबराहट मंजिल को खुद ब खुद पास आने को|
संघर्ष की दुनिया कितनी कठिन है !
जानकर ही दम लेना ठान ली हमने|
देखना है कब तक रहता है दूर मंजिल हमसे !
गिरना उठाना सम्हलना फिर चलना सिख ली हमने |
जब कोई आवाज दे तो समझ लेना कुछ तो है !!