Posts

Showing posts from November, 2019

अधिवक्ता सुरक्षा कानुन

Image
*अधिवक्ता सुरक्षा कानुन*  *देश मे तमाम कानुन बनाकर समाज मे हो रहे अविधिक कृत्य पर अंकुश लगाने का काम भारतीय संसद द्वारा किया जा रहा है कूछ विशेष वर्ग है जिस पर सदैव खतरा रहता है जैसे डॉक्टर इलाज के दौरान मृत्यु या किसी कारण होने पर मरीज के पररजनों का कोप भाजन होना पड़ता है इस को ध्यान मे रखते हुए भारतीय चिकित्तसा सुरक्षा अधिननयम बना अनुसुचित जाति जनजाति पर अत्याचार समाप्त करने के उद्देश्य से अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिननयम बना ठेला खोमचा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिनियम बनी ऐसे तमाम छोटे-छोटे अधिनियम बना कर समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य भारतीय संसद व निर्वाचित सरकारें करती रही है एक सशक्त प्रभावी विशेष अंग माने जाने वाले न्यायपालिका जो समाज को दिशा देने वाले है गरीब असहाय शोषित पीडित अमीर गरीब सभी को एक समान दखते हुए न्याय के लिए बिना हानि लाभ के महिला बच्चे सभी के साथ खड़ा होकर भारतीय संविधान के अनरुप कार्य कर  तहसील से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक अपने ज्ञान के बल पर नीत बन रहे कानुन को ढाल बनाकर मदद करने वाला वर्ग अधिवक्ता है जिसके...